वृद्धा पेंशन के लिए कैसे आवेदन करे How to apply for old age pension

 


हैलो दोस्तों स्वागत है आप लोगों का मेरे इस ब्लॉग पे दोस्तों इस आर्टिकल मे मै आप को बताने वाला हु की आप कैसे वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है । तो दोस्तों इस आर्टिकल को अच्छे से पड़े जिससे आप अपने आप से वृद्ध पेंशन आनलाइन करना जान जायेगे । 

दोस्तों वृद्धा पेंशन उन लोगों को मिलता है जो बहुत ही बूढ़े हु गए होते है सरकार के नजर मे वृद्ध पेंशन पाने के लिए किसी व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु होनी चाहिए तभी वो व्यक्ति वृद्धा पेंशन पाने लायक बन सकता है । 

वृद्धा पेंशन पाने के लिए जरूरी कागजात । 

दोस्तों सरकार के वृद्धा पेंशन उन्ही लोगों को देंगी जिनके पास सरकार द्वारा जारी किया गया कागजात हो जो नीचे दिए गए है । 

1. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

2. आय प्रमाण पत्र 

3. बैंक पासबुक 

4. जाती प्रमाण पत्र 

5. मतदाता पहचान पत्र 

6. परिवार रजिस्टर की नकल 

7. आधार कार्ड 

दोस्तों ये ऊपर दी गई सारी प्रमाण पत्र होना जरूरी तभी आप वृद्धा पेंशन के लिए आनलाइन करने के पत्र हो पाएंगे या पेंशन पाने लायक हो पाएंगे नहीं तो आप अनलाइन कर देंगे और जब आपका आवेदन प्रमाण पत्र सरकारी आधिकारी के पास से निरस्त कर दिया जाएगा । 

दोस्तों ऊपर मैंने आप को सारी कागजात और प्रमाण पत्र की जानकारी दिया हु की इस मे आप का क्या क्या कागजात लगएगे अब मै आप को अनलाइन करने का तरीका बताने वाला हु जिस आप खुद अपने आप से वृद्ध पेंशन अनलाइन कर सकते है । 

वृद्धा पेंशन अनलाइन कैसे करे 

वृद्धा पेंशन अनलाइन करने के लिए सबसे पहले आप को उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेब साइट पे जाना पड़ेगा 
जब आप उस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आप को इस प्रकार का इंटरफेस देखेने को मिलेगा । अब आप को यहा पे क्लिक करना पड़ेगा । 



अब आप new entry form पे क्लिक करे 




जब आप new entry form पे क्लिक करेंगे तो आप को इस तरह का इंटरफेस देखेने को मिलेगा । अब आप यहा पे बहुत ही ध्यान पूर्वक फॉर्म को भरना पड़ेगा जो जो इस मे माग रहा जैसे के आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड मे जिस तरह नाम लिखा हो गा आप उसी तरह फॉर्म मे भरंगे बिल्कुल शवधानी से आप यह फॉर्म को भरे । 



फॉर्म को भरने के बाद आप को कुछ जरूरी दस्तावेज स्कैन कर के अपलोड करना पड़ेगा ध्यान दे आप को पासपोर्ट साइज़ फोटो को 20 kb तक ही स्कैन करना है और आय प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक, आधार कार्ड को 500 kb या उससे काम मे अपलोड करना है  उसके बाद आप को कपचा को फिल करके सबमिट बटन पे क्लिक करे । ध्यान दे अभी आप का फॉर्म अनलाइन नहीं हुआ है अभी आपको फिर से वृद्ध पेंशन के आधिकारिक वेब साइट पे जाकर फिर से अनलाइन आवेदन पे क्लिक करे उसके बाद आप को इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा । 

न्यू आवेदन पे क्लिक करने के बाद आपको एडिट सेवेड फॉर्म / फाइनल सबमिट पे क्लिक करना है उसके बाद आप अच्छी तरह से अपने फॉर्म को चेक कर ले तभी फाइनल सबमिट पे क्लिक करे नहीं तो दोबारा आप किसी भी प्रकार की सुधार नहीं कर पाएंगे । 

Post a Comment

1 Comments

  1. I am really surprised by the quality of your constant posts.You really are a genius, I feel blessed to be a regular reader of such a blog Thanks so much..I’m really enjoying the design and layout of your site. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme? Excellent work!
    Onlinekaj.com
    mobile price in bangladesh plz sir Don't delate my comment, It’s dependent my future Thank you..

    ReplyDelete

THANKS FOR SHARE YOUR UNIQE EXPERIENCE